संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत में प्रेस की भूमिका Role of Press in India(electronic media and print media)http://rroshanravi.blogspot.com/2020/03/role-of-press-in-indiaelectronic-media-and-print.html

चित्र
                   प्रेस की भूमिका आज के उपभोक्तावादी समाज में खुद से बेखबर इंसान को देश-दुनिया की खबर से रू-ब-रू कराने वाले प्रेस की भूमिका व्यक्ति और समाज के दशा और दिशा के निर्धारण में लगातार बढ़ती जा रही है। आज के संचार युग में जहां सूचनाओं का विस्फोट हो रहा है और सूचनाओं के आदान-प्रदान की होड़-सी लगी हुई है। आज जहां लोग देश-दुनिया की पल-पल की खबरों को जानने के लिए बेकरार है, तब ऐसी स्थिति में कोई भी खबर महज एक खबर नहीं रह जाती है, बल्कि वह व्यक्ति और समाज के दिशा-निर्धारण का महत्वपूर्ण निर्धारक बन जाती है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस के बारे में आम धारणा यह बन चुकी है कि प्रेस सत्ता का विरोधी होता है, जबकि इस धारणा को सही नहीं ठहराया जा सकता है, क्योंकि प्रेस सत्ता या सरकार की खूबियों और खामियों का बेबाक चितेरा है। प्रेस जहां सरकार के कार्यों की प्रगति को उजागर कर जनता को सरकार की नीतियों से अवगत कराती है और सरकार में जनता की आस्था को दृढ़ करती है, वहीं दूसरी तरफ किसी भी सरकार के द्वारा लगातार सत्ता में बने रहने की चाह में उठाए गए गलत नीतियों की निंदा भी करती है, ताकि स