भारत में लॉक डाउन, lockdown in India, https://rroshanravi.blogspot.com/2020/04/lockdown-in-india.html

                भारत में लॉक डाउन





                       लॉक डाउन क्यों?



         भारत में वैश्विक महामारी के रूप में फैल चुका covid-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने का एकमात्र उपाय है। लॉक डाउन का सामान्य अर्थ है -जो जहां है ,वो वही रहेंगे। इसमें सामान्यतः सीमाओं को पूरी तरह से लॉक कर दिया जाता है और आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है, ताकि लोग अपने घरों से बाहर ना निकले तथा पूरी तरह से एक दूसरे के संपर्क से अलग रहे और संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं हो।
                         

     लॉक डाउन का पालन नहीं होने पर क्या होगा?


      लॉक डाउन का सही तरीके से पालन नहीं होने पर कोविड-19 के संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाएगा और जल्द ही यह महामारी का रूप ले लेगा, कोरोनावायरस संक्रमण संपर्क जन्य होता है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बड़ी तेजी से फैलता है। लॉक डाउन का पालन नहीं होने पर लोग कई सड़कों से गुजरेंगे तथा भीड़-भाड़ में भी जाएंगे और ऐसे संक्रमित लोग जिन-जिन लोगों के संपर्क में आएंगे ,वो सारे लोग भी कोरोनावायरस संक्रमित हो जाएंगे और फिर इस पर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा और लॉक डाउन की खामोशी दर्दनाक मौत के कोहराम में बदल जाएगी।


     क्या लॉक डाउन का परिणाम अच्छा ही होगा?




       लॉक डाउन वर्तमान हालात को देखते हुए सरकार के द्वारा उठाया गया अति आवश्यक कदम है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं हुआ कि इसका सिर्फ सकारात्मक परिणाम ही सामने आएगा। लॉक डाउन का नकारात्मक परिणाम भी आएगा ,लेकिन यह सकारात्मक परिणामों की तुलना में बहुत ही कम होगा। लॉक डाउन का सबसे नकारात्मक प्रभाव दिहारी मजदूरों पर पड़ेगा। इसका काम बंद होने से इसके सामने रोटी की समस्या आएगी, लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए सरकार के द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। हिंदुस्तान की आवाम अगर इन क्षणिक समस्याओं से ना घबरा कर सरकार का साथ दें और लॉक डाउन का मुस्तैदी से पालन करें, तभी कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा भी कम हो जाएगा और अचानक आई कुछ समस्याएं भी धीरे-धीरे कम हो जाएंगी।


 
 लॉक डाउन का व्यक्ति के मन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?




      वर्तमान के भागदौड़ वाली जिंदगी में कुछ दिनों तक घर में रहने का मौका मिला, परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला और परिवार को समझने का मौका मिला और परिवार के साथ पहले से ज्यादा भावनात्मक लगाव हुआ।
मानसिक तनाव के कारण जो चिड़चिड़ापन आ गया था,वह धीरे-धीरे कम होने लगा। लॉक डाउन में एक लंबे समय तक परिवार से अलग अकेले रहने के कारण तथा कोविड-19 के संक्रमण से होने वाली मौत की खबरों से ऐसे लोगों में मानसिक विकृतियां भी आ सकती है।


   लॉक डाउन का व्यक्ति के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव  पड़ा है ?



      लॉक डाउन के कारण जो वातावरण स्वच्छ हुआ है, उसका सर्वाधिक सकारात्मक प्रभाव मानव स्वास्थ्य पर पड़ा है। प्रदूषण के कारण मनुष्य में होने वाली कई ज्ञात और अज्ञात बीमारियां धीरे-धीरे कम होने लग गई है। लोग शरीर की सफाई के साथ-साथ कपड़े की सफाई, घर की सफाई तथा आसपास की सफाई का विशेष ध्यान रखने लग गए हैं।



            लॉक डाउन का समाज पर प्रभाव



   
     भारत गांव का देश है और भारत के गांव में विभिन्न कारणों से बात-बात पर होने वाली हाथापाई पर बहुत हद तक विराम लग गया है। कोरोना संक्रमण के डर से ही सही ,लेकिन लोग एक दूसरे से लड़ने से परहेज कर रहे हैं। लोग सामाजिक स्तर पर अपने -अपने सामर्थ्य के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं तथा अन्य लोगों को भी संचार माध्यमों से जागरूक कर रहे हैं। लॉक डाउन से सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आई है।

   

           लॉक डाउन का राजनीति पर प्रभाव



    लॉक डाउन का समर्थन भारत की सभी छोटी-बड़ी पार्टियां कर रही है। भारतीय राजनीति के लिए यह सुखद संकेत है कि संकट के समय तमाम पार्टियां अपने-अपने विचारधारा से इतर तथा अपने राजनीतिक स्वार्थ हो पीछे हटते हुए एकमत हो सकते हैं।



            लॉक डाउन का धर्म पर प्रभाव




    लॉक डाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों से अपने अपने धर्म से जुड़े हुए ईश्वर की पूजा उपासना कर रहे हैं और आत्म शांति का अनुभव कर रहे हैं, जबकि धार्मिक आडंबर एवं कर्मकांड को बढ़ावा देने वाले भिन्न-भिन्न धर्मों के धार्मिक नेता लोगों को भड़काने की भी कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि लॉक डाउन से धार्मिक नेताओं के धर्म के व्यवसाय पर भी नकारात्मक असर पड़ा है।

       

       लॉक डाउन का पर्यावरण पर प्रभाव


     लॉक डाउन के कारण लोगों का आवागमन बंद है, सड़कों पर परिवहन सेवाएं लगभग बंद कर दी गई है, जिससे पर्यावरण प्रदूषण कम हो गया है, चाहे वायु प्रदूषण हो, चाहे ध्वनि प्रदूषण हो, चाहे भूमि प्रदूषण हो। वातावरण स्वच्छ हो गया है।

   

             लॉक डाउन का लेखकों पर प्रभाव


       लॉक डाउन के दौरान लेखक अपने आलेख, कहानी ,कविता इत्यादि के द्वारा लॉक डाउन के प्रभावों को लोगों के सामने रख रहे हैं तथा अपने रचनात्मक और कलात्मक कार्यों के द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ साथ उसका मनोरंजन भी कर रहे हैं, ताकि लोगों के मन में व्याप्त कोविड-19 से संबंधित खबरों से उत्पन्न मनोवैज्ञानिक भय को समाप्त किया जा सके।
 
 ‌‌ ‌
   

लॉक डाउन का इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया पर  प्रभाव


        लॉक डाउन ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को पूरी तरह से कोविड-19 से संबंधित खबरों पर केंद्रित कर दिया है तथा अन्य खबरों को गौण बना दिया है, क्योंकि लॉक डाउन में पूरा देश अपने-अपने घरों में बंद है।

 

         लॉक डाउन को सफल बनाता पुलिसकर्मी



     लॉक डाउन को सफल बनाने की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी पुलिस कर्मियों को दी गई है ,जिसे पुलिस कर्मियों के द्वारा बड़ी ही निष्ठा के साथ निभाया जा रहा है। भारत में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों की कार्यशैली और निष्ठा पर ही सवाल उठता रहा है ,लेकिन लॉक डाउन के दौरान पुलिसकर्मियों की सकारात्मक कार्यशैली और निष्ठा ने पुलिस के प्रति जनता के मन में विश्वास को बढ़ाया है।

   

         लॉक डाउन के उद्देश्य को सफल बनाता                         स्वास्थ्य कर्मी



       लॉक डाउन के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने तथा उसको ठीक करने में अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्यों का पालन पूरी इमानदारी से कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द स्वास्थ्य कर्मीकोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके और लॉक डाउन के उद्देश्य को पूरा किया जा सके।

     लॉक डाउन के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव हैं, लेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सरकार के द्वारा उठाया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है ,ताकि कोरोना संक्रमण के प्रभाव और फैलाव को कम किया जा सके। हिंदुस्तान का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारी जनता से अपील है कि वह लॉक डाउन का स्वेच्छा से पालन करें तथा वो सभी एहतियात बरते जो सरकार के आदेशों और निर्देशों में है।



                                    ---डा. रोशन रवि
   (असिस्टेंट प्रोफेसर, के. डी. एस. कॉलेज, गोगरी)

   

               Lockdown in India



           

                  Why lock down?




 Locked down to prevent the spread of covid-19 infection that has spread as a global epidemic in India.  Lock down is the only way to prevent the spread of infection of Kovid-19 in current perspective.  The general meaning of lock down is - where they are, they will remain the same.  In this, the boundaries are usually completely locked and the traffic is completely closed, so that people do not leave their homes and remain completely out of touch with each other and the transition from one person to another  I am not




 What happens if the lock down is not followed?




 If the lock down is not followed properly, the risk of infection of Kovid-19 will increase manifold and soon it will take the form of an epidemic, with coronavirus infection occurring.  It spreads very rapidly from one person to another.  If the lock-down is not followed, people will go through many roads and will go through congestion and all the people who come in contact with such infected people will also become coronavirus infected and then it will be difficult to control and  The silence of the lock-down will turn into painful death.



 Will the lock down result in good results?




 Lock down is a very important step taken by the government in view of the present situation, but this does not mean that only positive results will come out.  A lock down will also have negative consequences, but will be far less than the positive results.  The most negative impact of the lock down will be on the Dihari laborers.  The problem of roti will come in front of it, but necessary steps are being taken by the government to solve this problem.  If the people of India do not panic with these momentary problems and support the government and follow the lock-down in a swift manner, then only the risk of coronavirus infection will reduce and some of the sudden problems will also be reduced gradually.





 How will a lock down affect a person's mind?




 In the current run-of-the-mill life, there was a chance to stay at home for a few days, spend time with the family and get to understand the family and have more emotional attachment to the family than before.

 The irritability that came due to mental stress gradually started to decrease.  Due to being isolated from family for a long time in lock-down and news of death due to Kovid-19 infection, such people can also have mental disorders.



 What is the effect of lock down on a person's health






 The environment that has been cleaned due to lock-down has had the most positive impact on human health.  Many known and unknown diseases occurring in humans due to pollution have started to reduce gradually.  People have started taking special care of cleaning the body as well as cleaning the clothes, cleaning the house and cleaning the surroundings.




 Impact of lock down on society






 India is a country of villages and due to various reasons in the village of India, the scuffle in talk has come to a great extent.  Right from the fear of corona infection, but people are avoiding fighting each other.  People are taking necessary steps to prevent the infection of Kovid-19 at the social level according to their capacity and also make other people aware through media.





 Effect of lock down on politics





 Lock down is being supported by all the big and small parties in India.  It is a pleasant sign for Indian politics that in times of crisis, all parties can unite by retreating from their respective ideologies and their political interests.




 Effect of lock down on religion





 Due to the lock-down, people are worshiping God from their respective homes to their respective religions and experiencing self-peace, while religious leaders and religious leaders of different religions who promote ritualism,  They are also trying to provoke, because the lock-down has also negatively affected the business of religion of religious leaders.





 Environmental impact of lock down




 People's movement is closed due to the lock down, the transport services on the roads are almost closed, which has reduced the environmental pollution, whether it is air pollution, noise pollution, land pollution.  The environment is clean.





 Effect of lock down on writers




 During the lock down, the authors are putting the effects of the lock down in front of people through their articles, story, poetry etc. and making people aware as well as entertain them through their creative and artistic works, so that people  The psychological fear emanating from the news related to Kovid-19 prevails in the mind.



 ‌‌ ‌




 Lock down on electronic and print media  Effect




The lock down has completely focused electronic and print media on news related to Kovid-19 and has made other news secondary, as the entire country is locked in their homes in lock-down.





 Policeman makes lock down successful





 The maximum responsibility for making the lock down successful is given to the police personnel, who are being handled with great loyalty by the police personnel.  The style and loyalty of the policemen has been questioned in most of India, but during the lock down, the positive working style and loyalty of the policemen has increased the confidence of the public in the police.





 Makes lock down successful
             Health worker





 Coronas during lock down are performing their duties faithfully in treating and curing infected patients regardless of their lives, so as to minimize the impact of the health Carmicorna infection as soon as possible and to lock-down  The objective can be met.


 The lock-down has positive and negative effects, but in the current perspective it is an important step taken by the government to reduce the impact and spread of the corona infection.  As a responsible citizen of India, there is an appeal to our people to voluntarily follow the lock down and take all precautions that are in the orders and instructions of the government.




 ---Dr.  Roshan Ravi

 (Assistant Professor, KDS College, Gogri)

   https://www.blogger.com/blogger.g?blogID=3789310756376374607#editor/target=post;postID=7381621143236578350;onPublishedMenu=allposts;onClosedMenu=allposts;postNum=0;src=postname
   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिन्दगी की बंदगी, https://rroshanravi.blogspot.com/2020/04/blog-post18.html

लॉक डाउन पर सवाल, https://rroshanravi.blogspot.com/2020/04/blog-post29.html

मुस्कुराता चेहरा https://rroshanravi.blogspot.com/2022/02/blog-post.html

गोबर की पुनर्स्थापना https://rroshanravi.blogspot.com/2022/04/blog-post.html

मनतंत्र type of democracy https://rroshanravi.blogspot.com/2021/05/type-of-democracy.html

खगड़िया की बोली (ठेठ हिंदी) https://rroshanravi.blogspot.com/2022/01/blog-post.html

खामोशी में हलचल,https://rroshanravi.blogspot.com/2020/05/blog-post.html

सवाल जबाव the real situation of Biharhttps://rroshanravi.blogspot.com/2021/05/blog-post.html

हिंदी विषय में रोजगार की संभावना Job prospects in Hindi https://rroshanravi.blogspot.com/2021/05/job-prospects-in-hindi.html

ताजा खबरhttps://rroshanravi.blogspot.com/2020/07/blog-post.html